Hon'ble Chairman
HON'BLE CHAIRMAN
 
 Prof. (Dr.) Jagmohan Singh Rana
Chairman, Uttarakhand Public Service Commission
 

 

अध्यक्ष की कलम से

‘भारत का संविधान’ में कल्याणकारी लोक प्रशासन के लिए उत्कृष्ट एवं कर्त्तव्यनिष्ठ लोक सेवकों का चयन कराने के उद्देश्य से अनुच्छेद 315 के अन्तर्गत संघ तथा राज्य लोक सेवा आयोगों का गठन किये जाने की व्यवस्था की गई है और इसी परिप्रेक्ष्य में वर्ष 2001 में उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग का गठन किया गया।  आयोग मुख्यतः निम्नलिखित कार्यों का सम्पादन करता है:-

 

1. राज्य के विभिन्न शासकीय विभागों से प्राप्त सीधी भर्ती के अधियाचनों के अनुक्रम में प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर उत्कृष्ट लोक सेवकों का चयन करना।
2. शासन द्वारा प्रेषित अनुशासनिक मामलों पर नियमानुसार अभिमत/परामर्श देना।
3. राज्य के विभिन्न शासकीय विभागों से प्राप्त प्रोन्नति के अधियाचनों के अनुक्रम में डी0पी0सी0 बैठक का आयोजन करते हुए उपयुक्त कार्मिकों को पदोन्नति हेतु संस्तुत करना।

 

उपर्युक्त कार्यों को निर्बाध एवं त्वरित गति से संचालित करने हेतु आयोग द्वारा अद्यतन तकनीकों का प्रयोग करते हुए कार्य प्रक्रियाओं/व्यवस्थाओं में समय-समय पर आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सुधार किये जाते हैं। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अपने समस्त संवैधानिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन उत्कृष्टता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षतापूर्वक सम्पादित करते हुए नये आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर है। 

 

मेरा यह स्पष्ट एवं सुविचारित मत है कि व्यक्तिगत अथवा संस्थागत उपलब्धियाँ हमेशा समयबद्ध कार्य-योजना, लक्ष्य के प्रति कटिबद्धता एवं समग्र प्रयासों का परिणाम होती हैं। इसी मूलमन्त्र को हृदयांग्म् करते हुए हमें एक टीम के रूप में अपने दायित्वों एवं कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण समर्पण तथा ईमानदारी से करने की ओर निरन्तर सन्नद्ध रहना होगा।  हमें निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर आयोग और प्रदेश के हित में अर्हनिश प्रयासरत रहते हुए इनकी गरिमा को अक्षुण्ण बनायें रखने हेतु दृढ़-संकल्पित रहना है। 

 

मैं, सभी अभ्यर्थियों से भी यह अपेक्षा करता हूँ कि वांछित सफलता प्राप्त करने के लिए पूर्ण धैर्य, लगन एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अथक प्रयास करना सुनिश्चित करें। दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्म-विश्वास एवं कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जानी सम्भव होती है। आपकी सम्यक् अपेक्षाओं की प्रतिपूर्ति तथा विश्वास को बनाए रखने के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सदैव प्रतिबद्ध एवं दृढ़-संकल्पित है।

 

मैं आयोग के मा0 सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण समर्पण, प्रतिबद्धता तथा टीम भावना के साथ किये गये कार्यों की हृदय से प्रशंसा करता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आयोग परिवार के समस्त घटक हमारे आदर्श सिद्धान्तों यथा- पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं उत्कृष्टता का एकनिष्ट प्रतिबद्धता से पालन करते हुए समस्त परीक्षाओं/चयन कार्यवाहियों का निष्पादन पूर्ण शुचिता के साथ करने में अपना अभीष्ट सहयोग प्रदान करेंगे। 

 

असीम शुभकामनाओं सहित।

Total Visits : Today Visits :